वो अनकही बातें - सेंकेड सीज़न मिसालें इश्क - भाग 6

  • 2.9k
  • 1.5k

बाबूजी ये अखबार लो।बिमल ने कहा हां, ठीक है पहले पापा जी को दे दो।फिर सरिता चाय की प्याली सभी के हाथों से लेकर कर ट्रे में रख दिया और किचन में चली गई।सरिता ने नाश्ता बनाना शुरू कर दिया।यश कालेज जाने के लिए तैयार हो कर नीचे आ गया और फिर बोला अरे सरिता जी आज रहने दो। दोपहर में खाना खा लुंगा।तभी मोना हाथ में टे् लेकर आ गई और फिर टेबल पर रख कर बोली आज जूस और टोस्ट से काम चला लो।यश ने कहा क्या तुमने बनाया?मोटी!मोना ने कहा हां और क्या।।यश खुश हो गया क्योंकि