वो अनकही बातें - सेंकेड सीज़न मिसालें इश्क - भाग 5

  • 3.2k
  • 1.7k

बिमल ने कहा क्या मम्मी जी आप भी?हर बार ये बात कहना जरूरी तो नहीं है।।यश ने कहा हां,बस अब गुस्सा आया पापा को!! बिमल ने कहा नहीं बिल्कुल भी गुस्सा नहीं आया हमें बल्कि हम समझा कर बहुत समय गुजर चुका है पर आप लोग तो।।। निर्मला ने कहा हां, ठीक है यशु का शादी करा देते हैं बस।।सब हंसने लगे और फिर यश ने कहा क्या दादी मां आप मेरे पीछे पड़ गई अब? मोना ने कहा हां ठीक कहा दादी ने कोई है क्या?? यश ने कहा हां और क्या, है तो।। वैसे अब चलिए खाना खाने।