पौराणिक कथाये - 31- फल्गुन शुक्ल आमलकी एकादशी

  • 2.5k
  • 918

आमलकी एकादशी फाल्गुन मास में मनाई जाती है इसलिए इसे फाल्गुन शुक्ल एकादशी भी कहा जाता है। साथ ही इसे रंगभरी एकादशी के नाम से भी जाना जाता हैआमलकी एकादशी के दिन, भक्त आंवला के पेड़ का पूजन करते हैं। पौराणिक मानयताओं के अनुसार आंवले के पेड़ को भगवान विष्णु ने ही जन्म दिया था l ऐसा माना जाता है कि फाल्गुन की एकादशी वाले दिन स्वयं भगवान् विष्णु मां लक्ष्मी के साथ आमलकी के वृक्ष पर निवास करते हैं, इसलिये ऐसा माना जाता है कि इस दिन आमलकी के वृक्ष का पूजन, अर्चन और परिक्रमा करने से भगवान् विष्णु