पौराणिक कथाये - 29 - माघ शुक्ल अजा (जया) एकादशी व्रत कथा

  • 1.4k
  • 405

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार एक बार धर्मराज युधिष्ठिर ने भगवान श्री कृष्ण से पूछा कि माघ शुक्ल एकादशी को किसकी पूजा करनी चाहिए, तथा इसका क्या महत्व है। तब भगवान कृष्ण ने बताया कि इस एकादशी को जया एकादशी कहते हैं औश्र ये बहुत ही पुण्यदायी होती है। इसका व्रत करने से व्यक्ति सभी नीच योनि अर्थात भूत, प्रेत, पिशाच की योनि से मुक्त हो जाता है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार जया एकादशी व्रत करने से ना केवल कर्मों का कष्ट दूर होता है, बल्कि दिमाग से नकारात्‍मक ऊर्जा भी बाहर निकलती है मानसिक शांति मिलती है l जया एकादशी