अकबर - बीरबल

  • 4.9k
  • 1.9k

कहानी संख्या - 01.चोर की दाढ़ी में तिनका, अकबर - बीरबल की कहानीएक बार की बात है, बादशाह अकबर की सबसे प्यारी अंगूठी अचानक गुम हो गई । जब बहुत ढूंढने पर भी अंगूठी नहीं मिली तो बादशाह अकबर चिंतित हो गए और बीरबल को अपनी समस्या का समाधान निकालने के लिए बुलाया । बीरबल ने अकबर से पूछा, "महाराज, आपने अंगूठी कब उतारी थी और उसे कहाँ रखा था ?" बादशाह अकबर बोले, "मैंने नहाने से पहले अपनी अंगूठी को अलमारी में रखा था और जब वापस आया तो अंगूठी अलमारी में नहीं थी ।"बादशाह की पूरी बात सुनने