लोमड़ी और मुर्गी

  • 4.4k
  • 1.7k

1. लोमड़ी और मुर्गी की मजेदार कहानीएक बार एक जंगल में एक मुर्गी और लोमड़ी कहीं बाहर भोजन की तलाश में जा रही थीं । उन दोनों में गहरी दोस्ती थी । मुर्गी पेड़ पर चढ़ जाती और जैसे ही उसे लोमड़ी के अनुरूप कोई शिकार दिखायी देता तो वह बाँग देती । बाँग की आवाज सुनकर नीचे छिपी लोमड़ी शिकार को पास आते देखकर उस पर हमला करती । इस प्रकार लोमड़ी अपने लिए भोजन का प्रबन्ध करती ।एक बार मुर्गी कहीं बाहर जा रही थी । तभी वहाँ कँटीली झाड़ियों में फँस गयी । वह लाख कोशिशों के