में और मेरे अहसास - 94

  • 2.8k
  • 888

नया साल आया खुशियां मनाओ l आज घर आँगन फूलों से सजाओ ll   नव स्फूर्ति भर दो नव चेतना भरो l  खूबसूरत रंगबिरंगी रंगोली रचाओ ll   नये साल के स्वागत के लिए आओ l होठों पर हसी मुस्कराहट लगाओ ll   होगीं हर उम्मीद पूरी आशा रहो l हृदय में हज़ारों अरमान जगाओ ll   आने वाला हर लम्हा सुकून लायेगा l खुशी और उमंगों के दीप जलाओ ll  १-१-२०२४    खुशी में भी आँखों से बहता पानी है l जी ले मौज से जिन्दगी दुनिया फानी है ll   हर घड़ी जिन्दगी रूप बदल सामने आती l