प्यार का अनोखा रिश्ता - भाग २४

  • 4.8k
  • 2.7k

राज की गाड़ी पीछे ही रुक गया।और फिर अरे ये तो जीनत है। हिना की दोस्त।पर यह यहां कैसे?फिर दोनों अन्दर चली गई।कुछ देर बाद राज भी अन्दर गया।और फिर सबने हिना से पुछा अरे बाबा आज कहां रह गई?हिना ने कहा अरे मम्मी जी चार्ज खत्म हो गया था और फिर जीनत मिल गई।जीनत कुछ बोलने वाली थी।। पर हिना ने बात घुमा दिया और बोली कि अरे जीनत मुझसे मिलने आ रही थी।आभा ने कहा हां, ठीक है आओ तुम लोग पहले जल्दी से मुंह हाथ धो लो।कुछ देर बाद ही सब एक साथ डिनर करने बैठ गए।जीनत