हास्य का तड़का - 23

  • 3.8k
  • 978

पत्नी - ये रैगिंग किसे कहते हैं ?पति - ये जो तुम हर करवाचौथ , जन्मदिन और मैरेज ऐनिवर्सरी पर जबरदस्ती गिफ्ट मांगती हो न उसे ही अंग्रेजी में रैगिंग कहते हैं । एक गरीब किसान का बेटा जेल में बंद था. . .उस बुढ़े किसान ने अपने बेटे को जेल में फोन किया "बेटा मैं आलू की फसल नहीं बो सकता, इतना बड़ा खेत मुझसे नहीं खुदेगा काश तू मेरी मदद कर पाता."..बेटे ने वापस जवाब दिया -"पापा आप खेत मत खोदना, मैने वहां हथियार छुपा रखा है !!!!.अगले दिन पुलिस फोर्स ने सारा खेत खोद दिया पर हथियार