हास्य का तड़का - 22

  • 4.1k
  • 1k

टीचर- जेरी, कावेरी नदी कहां बहती है? जेरी - सर, जमीन पर! टीचर- नक्शे में बताओ कहां बहती है? जेरी - नक्शे में कैसे बह सकती है सर, नक्शा गल नहीं जाएगा!एक बुढ़िया हर साल अपने ही पति से शादी करती थी। बिना किसी रोक-टोक के सारा कार्यक्रम संपन्न हो जाता और फिर अगले साल सब कुछ वैसे ही दोहराया जाता। पूरे गाँव में ये बात कौतुहल का विषय बन गयी। इस बुढ़िया को क्या हो गया हैआखिर में जब एक औरत से नहीं रहा गया तो उसने पूछ ही लिया- अम्मा कै बात है-हर साल ब्याह करत हो। हर