जिन्नातों की सच्ची कहानियाँ - भाग 28

  • 3.4k
  • 1.3k

महबूब जिन्न, भाग 7By :- Mr. Sonu Samadhiya 'Rasik 'विशेष - यह कहानी सत्य घटना से पर आधारित है। लेखक इसके सत्य होने का दावा नहीं करते हैं। पिछले अध्याय से आगे....“ठीक है...अब बताओ... क्या तुम ठीक हो? और रात को अचानक से क्या हुआ था? अब यार हमारी मुलाकात नहीं होगी क्योंकि अब्बू ने हमारा स्कूल जाना बंद कर दिया है!” - शबीना ने एक साँस में सारे सवाल शकील से कर दिए। “तुम्हारे अब्बू और अम्मी कुछ ज्यादा ही बोलते हैं।” - शकील ने गुस्से में कहा। “अरे! ऎसा नहीं है, वो हमारी फिक्र करते हैं।” “और हम