जिन्नातों की सच्ची कहानियाँ - भाग 26

  • 4k
  • 1.4k

महबूब जिन्न, भाग - ०५ लेखक - सोनू समाधिया 'रसिक'पिछले अध्याय से आगे.....विशेष :- यह कहानी सत्य घटना से प्रेरित है। -:- कहानी -:-जर्जर हो चुकी घर की छत से पानी तेज बहाव के साथ शोर करते हुए बह रहा था। जंगली बरसाती कीड़ों की आवाज के साथ शबीना ने एक व्यक्ति के कराहने की आवाज के बिल्कुल करीब थी। तभी बिजली चमकी और शबीना के सामने था खून से लथपथ उसका प्यार शकील जो कुछ कहने की कोशिश कर रहा था, लेकिन उसके मुँह से निकल रहे खून से उसकी स्वास नली अवरूद्ध हो रही थी, जिससे वो