जिन्नातों की सच्ची कहानियाँ - भाग 22

  • 3.5k
  • 1.5k

महबूब जिन्न, भाग - ०१ By :- Mr. Sonu Samadhiya 'Rasik' (SSR ️) विशेष :- यह सत्य घटना से प्रेरित है।शबीना, ताहिर के घर जन्मी एक बेहद खूबसूरत हुस्न की मलिका थी। उसे देख ऎसा लगता था। कि जैसे खुदा ने किसी जन्नत की हूर जिसे इस जमीन को बख्शा हो.... ।गली मोहल्ले के लड़के उसकी एक झलक पाने के लिए घंटों उसके बाहर निकलने का इंतज़ार करते थे। उसके एक छोटे से दीदार से गली और मोहल्ले में रौनक छा जाती थी। जैसे सभी ने ईद का चांद देख लिया हो.... ।सभी शबीना की एक नजर के लिए उसकी