तु ही मेरी मोहब्बत - 2

  • 5.6k
  • 3.1k

तु ही मेरी मोहब्बत - २(अब तक आपने पढ़ा “अराध्या पाठक” जीसका हंसता खेलता हुआ परिवार बिखर चुका था। जो दो इन्सान उसकी पुरी दुनिया थे वे अब इस दुनिया को छोड़ कर जा चुके थे। माँ और पापा के गुजर जाने के बाद अराध्या के मामा उसे अपने साथ मुंबई ले कर आ गए ! यहां रिया के साथ उसका एडमिशन मुंबई के एक कॉलेज में हो गया। अराध्या अपने मामा जी के परिवार के साथ काफी घुल मील गई थी। सब उसे बहुत प्यार करते थे।रिया और अराध्या बहनों के साथ साथ दोनों अच्छी दोस्त भी थीं। आज