राजकुमारी शिवन्या - भाग 17

  • 4.4k
  • 1.4k

भाग १७ अब तक आपने देखा की राजा ने दोनो चोर को पकड़ कर कारावास में डलवा दिया , फिर सब लोग सो गए , अब आगे की कहनी देखते है। राजा और रानी अपने कक्ष में बात कर रहे थे , रानी निलंबा ने कहा एक ही तो पुत्री है हमारी वो भी महादेव ने १० साल का इंतजार करवाके हमारी झोली में डाली थी अगर आज उसे कुछ हो जाता तो में तो जी ते जी मृत हो जाती , राजा विलम ने इस बात पर कहा , आप इतनी चिंता न करे वो अब बड़ी हो गई