अन्धायुग और नारी - भाग(४१)

  • 2.3k
  • 1
  • 1k

तब डाक्टर सिंह ने अपनी पत्नी चित्रा से इस विषय में बात की तो वो बोलीं..... "मुझे तो ये ठीक ही लग रहा है,क्योंकि हमारी शादी को इतना समय बीत गया और इतने इलाज के बावजूद भी हम लोंग सन्तान के सुख से वंचित हैं,हो सकता है वो बच्चा हमारे सूने जीवन में उजियारा कर दे" "लेकिन चित्रा वो बच्चा मुस्लिम होगा",डाक्टर सिंह बोले... "इससे क्या फर्क पड़ता है,वो हिन्दू या मुस्लिम,वो बच्चा तो होगा ना!",चित्रा बोली... "तुम्हारी बात भी ठीक है लेकिन हम उसे मजहब कौन सा सिखाऐगें",डाक्टर सिंह बोले... "अब जब हम उसके धर्म माता पिता होगें तो