विक्रम और बेताल - ️️4 - बेताल पच्चीसी - ज्यादा पुण्य किसका?

  • 2.4k
  • 2
  • 1.1k

बेताल पच्चीसी - ज्यादा पुण्य किसका? वर्धमान नगर में रूपसेन नाम का राजा राज करता था। एक दिन उसके यहाँ वीरवर नाम का एक राजपूत नौकरी के लिए आया। राजा ने उससे पूछा कि उसे ख़र्च के लिए क्या चाहिए तो उसने जवाब दिया, हज़ार तोले सोना। सुनकर सबको बड़ा आश्चर्य हुआ। राजा ने पूछा, “तुम्हारे साथ कौन-कौन है?” उसने जवाब दिया, “मेरी स्त्री, बेटा और बेटी।” राजा को और भी अचम्भा हुआ। आख़िर चार जने इतने धन का क्या करेंगे? फिर भी उसने उसकी बात मान ली।उस दिन से वीरवर रोज हज़ार तोले सोना भण्डारी से लेकर