Bunch of Stories - 9 - दोस्ताना

  • 2.7k
  • 1.1k

️तू हिंदू ,मैं मुसलमान ️️हम दोनों का दोस्ताना हर धर्म से हैं महान ️️️️अल्फाज और संस्कार की मुलाकात आठवीं कक्षा में हुई थी l तभी से वे दोनों बहुत अच्छे दोस्त बन गए थे l उन दोनों का उठना बैठना, खेलना, घूमना सब साथ में ही होता था l उनकी दोस्ती से उनके परिवार को भी कोई ऐतराज नहीं था lअल्फाज के कुछ मुस्लिम दोस्त उसे संस्कार के खिलाफ भड़काते थे लेकिन अल्फाज को उनकी किसी बात से कोई फर्क़ नहीं पड़ता था बल्कि वह उल्टा उनको धमका देता " खबरदार! अगर तुमने मेरे दोस्त को कुछ बोला, या कोई