जिन्नातों की सच्ची कहानियाँ - भाग 20

  • 3.7k
  • 1.5k

अध्याय - 20 (इंसानों की कुर्बानियां, भाग २ )By :- Mr. Sonu Samadhiya 'Rasik' ---: कहानी :---इसके बाद उस्मान उसे बिना कुछ पूछे हॉस्पिटल ले गया।हॉस्पिटल में नर्स उस्मान को उस समीरा के बारे में पूछती और उस लड़की के इलाज के लिए पैसों का इंतज़ाम करने को कहती है। इस पर उस्मान कहता है कि इनका कोई नहीं है। हाइवे एक्सिडेंट में इनका सारा परिवार खत्म हो गया है। आप इनका इलाज शुरू करिए मैं पैसों का इंतज़ाम करता हूँ। वॉर्डबॉय समीरा को इलाज के लिए ले जा रहा था। तभी समीरा उसे रूम नंबर 13 के सामने उसे