एक अदद औरत - 4

  • 3.5k
  • 1.7k

उसने फिर से एक बार किराए पर मकान ले लिया था।अब एक बार फिर उसकी दिनचर्या में एक बार फिर परिवर्तन आया था।पहले वह स्टेशन पर ही रहता था।लेकिन मकान लेने के बाद वह रात को ट्राली को नौकर के हवाले करके घर चला जाता था।तारा ,कमला का ख्याल रखता था।उसके लिए नए नए कपड़े लाता और उसके खाने पीने का पूरा ख्याल रखता।कमला तारा की ब्याहता नही थी।लेकिन तारा ने उसे ब्याहता का दर्जा दे दिया था। इसलिए वह भी पतिव्रता नारी की तरह तारा का पूरा ख्याल रखती थी।तारा मझले कद और सुडौल शरीर का हुष्ट पुष्ट जवान