बंजारन चुड़ैल - भाग 2

  • 9.7k
  • 4.3k

फसल काटे खेत में गिरते ही शम्मी के हाथ से उसका बैग भी छूट कर दूर जाकर गिरता है और उसके हाथ कि हथेली में कांटे जैसी नुकीली लकड़ी बहुत अंदर तक घुस जाती है, जिससे वह दर्द से तड़प उठता है और उसके हाथ कि हथेली से टप टप करके लहू बहने लगता है, शम्मी रुमाल से हथेली के जख्म को बांधने के बाद अपनी जैकेट की जेब से सिगरेट कि डिब्बी निकाल कर उस डिब्बी से एक सिगरेट निकाल कर जलता है और हिम्मत करके अपने पास से सूखी कि लड़कियां घास फूस इकट्ठा करके आग जला लेता