Devil se Shadi - 3

  • 17.1k
  • 14k

"मेरे पास एक और Plan है।"रूही के ये कहते ही, इश्क़ी ने हैरान होते हुए पूछा, "वो क्या है दी?"इश्की का सवाल सुनकर, रूही वहां से कहीं जाते हुए बोली, "एक मिनट…" कुछ ही देर में रूही, एक Lipstick लेकर आई और मिशा को लगाने लगी। जल्द ही इश्क़ी और रूही ने मिलकर मिशा का पूरा मेकअप कर दिया और फिर Makeup पूरा होते ही, रूही उसकी तरफ देखकर नज़र उतारते हुए बोले “अब लग रही है ना, तू दुल्हें की बहन…” कुछ ही देर में, इश्क़ी, रूही और मिशा तीनों नीचे Hall में आ चुके थे। आज पूरा सिंघानिया