Devil se Shadi - 2

  • 27.6k
  • 24.3k

Shopping के बाद इश्क़ी, रुही और मिशा घर वापस आ चुके थे। इश्क़ी अपनी ही धुन में कमरे की तरफ चली जा रही थी की तभी अचानक ही वो किसी से जा टकराई और गिरने के डर से उसने अपनी आंखेंं कसकर बंद कर ली। लेकिन तभी उसे फील हुआ की वो जमीन पर गिरी ही नहीं, बल्कि किसी ने उसे गिरने से बचा लिया है। ये एहसास होते ही इश्क़ी ने अपनी आंखेंं खोली और सामने खड़े इंसान को देखकर वो डर से कांप उठी क्योंकि उसके सामने खड़ा था राजवीर सिंघानिया, जिसका चेहरा देखकर, इश्क़ी डरते हुए मन