हाथी ने मारी छलांग

  • 3.6k
  • 1.2k

पालपुर गांव में एक किसान श्यामलाल रहता था । वह बहुत गरीब था, खेत तो था उसके पास परंतु उस खेत में अनाज न के बराबर उगता था। कभी बारिश ज्यादा हो जाती, कभी बारिश होती ही नहीं थी,कभी टिड्डे फसल खा जातें । इस साल उसने गन्ने बोए और मौसम भी ठीक था और किसी प्रकार की दिक्कत न हुई । गन्ने काटने के लिए लगभग तैयार हो गए थे । परंतु उसने एक दिन देखा की उसके कुछ गन्ने किसी ने बहुत बुरी तरह से तेहस नेहस कर दिए है। वो खेत के पास एक पेड़ के नीचे