जादूई कुंआ और प्यासी चुड़ैल - 2

  • 6.3k
  • 1
  • 3.3k

तो अब तक आपने पढ़ा कि कैसे एक बच्ची कुएं में डूब जाती है और उसे बचाने के लिए मां भी कूद जाती है कुएं में , और मां को खोने के डर से उसका बेटा भी उसी भूतिया कुंए में चलांग लगा देता है गांव की एक लड़की का रेप हो जाता है और लोग यह मानते हैं कि यह एक प्यासी चुड़ैल का काम है। लेकिन उस लड़की के इतनी खतरनाक हुई मौत का इंसाफ दिलाने के लिए हीं गांव का युवक रवि उसके टीम मिथिलेश, सोनू और वर्ष सभी एक टीम बनाते हैं और टीम का नाम