जिन्नातों की सच्ची कहानियाँ - भाग 15

  • 4.1k
  • 1.6k

अध्याय - 15 (कब्रिस्तान का जिन्न, भाग २ ) By Mr. Sonu Samadhiya Rasik अशलम किसी काम से वहां से चला जाता है तो शायरा उसी रात नौकरानी के कमरे में पहुंच जाती है और वहाँ से उस कोठरी की चाबी चुरा लाती है। शायरा रात को चाबी लेकर उस कोठरी के पास पहुंच जाती है। शायरा जैसे ही उस कोठरी की ओर बढ़ती है तो वहां सब पहले जैसा होता है। जैसे लाइट का ब्लिंक होना और डरावनी आवाजें आना। शायरा डरते हुए उस कमरे की ओर कदम बढ़ाती है,जैसी ही शायरा उस कोठरी के पास पहुंचती है, तो