कल के मुसहर

  • 2.4k
  • 705

बचपन में जब हमारे खेतोँ से गेहूं की फ़सल की मैनुअल कटाई हो जाती थी और उसे खेतों से गट्ठर बना कर खलिहान में पहुंचा दिया जाता था तो एक वर्ग विशेष के भूखे, नंगे, वस्त्रहीन बच्चे, महिलाएं और पुरुष खेतोँ में जुटकर चूहों की बिलों से गेहूं या अन्य अनाज के उन दानों को निकाल लाया करते थे जिसे चूहे खेत की पकी फ़सल से कुतर कर अपने बिलों में छिपा लिया करते थे। यह वर्ग न केवल उनके फिक्स डिपाजिट अन्न निकाल लाते थे बल्कि अगर चूहे मिल गए तो उनको पकड़ कर, भून कर खा भी जाते