जब चींटी ने हाथी के दांत खट्टे कर दिए।

  • 2.6k
  • 936

जब चीटी ने हाथी के दाँत खट्टे कर दिये ।बात द्वितीय विश्व युद्ध की है जब रूस के शासक स्टालिन ऊंचाइयों पर थे । बड़े शक्तिशाली़ विख्यात व प्रतिष्ठित थे फिनलैन्ड बहुत छोटा सा नवोदित राष्ट्र था पर स्वाभिमान से भरपूर । स्टालिन को उसके प्राकृतिक संपदा का लालच था ،उन्होंने फिनलैंड के सामने उससे निकिल कोबाल्ट आदि धातुओं के धातुओं के उत्पादन का अधिकांश भाग भाग रूस को देने की माँग रखी स्वाभिमानी फिनलैंड स्पष्ट मना कर दिया । जिससे नाराज होकर रूस ने 30 नवंबर 1939 को फिनलैंड पर आक्रमण कर दिया । फिनलैंड वाले इस प्रत्याशित आक्रमण