राजकुमारी शिवन्या - भाग 15

  • 3.8k
  • 1.8k

भाग १५ अब तक आपने देखा की राजकुमारी महल वापिस आ गई थी , राजा रानी ने उन्हे आवाज दे कर बुलाया लेकिन वह उनकी बात बिना सुने कोई उत्तर दिए बगैर ही अपने कक्ष में चली गई, अब आगे की कहानी देखते है। रानी निलंबा उनके पीछे पीछे कक्ष में गई वह राजकुमारी के कक्ष में पहुंच गई , रानी ने देखा की राजकुमारी बहुत क्रोधित लग रही थी ओर अपनी शेय्या में बैठी थी , रानी कक्ष के अंदर गई वह राजकुमारी शिवन्या के पास जाकर बैठी ओर राजकुमारी का मुंह उन्हों ने प्यार से अपनी ओर किया