प्यार का अनोखा रिश्ता - भाग २१

  • 6.8k
  • 1
  • 3.5k

राज अपने कमरे में कुछ लैपटॉप पर काम करने लगा।तभी फोन बजा और राज बात करने लगा।फिर इस तरह से शाम हो गई और हिना घर वापस आ गई तो मिनल ने कहा अरे बाबा आज लंच बॉक्स लिए बिना चली गई।हिना ने कहा हां,भुल गई थी।राज ने जैसे ही यह सुना तो वो बोला अरे वाह क्या बात है! किसी को क्या फर्क पड़ता है? क्योंकि पापा मां को टेंशन है इस बात का कि हिना कुछ खाये बिना चली गई पर।हिना ने कहा अरे।पर मै तो भुल गई बस।पापाजी साॅरी गलती हो गई।रमेश ने कहा हां, बेटा ठीक