हॉरर मैराथन - 29

  • 4.3k
  • 1.5k

भाग 29 मीनू ने अपनी कहानी शुरू की। रैंचो मेक्सिको के मोन्टीरो शहर का एक रईस हैं। खूबसूरत महिलाओं के प्रति आकर्षण रैंचो की कमजोरी है। उसे जब भी कोई खूबसूरत महिला कही दिख जाती वह उनसे बातचीत का कोई न कोई बहाना ढूंढ़ ही लेता। ऐसे ही एक दिन रैंचो जब अपने ऑफिस जा रहा था उसे रोड साइड एक खूबसूरत सी लड़की दिखाई दी, लड़की एक पैर पर खड़ी हुई दूसरे पैर को ऊपर उठाएं अपनी टूटी ही सैंडल को ठीक करने का प्रयास कर रहीं थी। रैंचो ने अपनी गाड़ी ठीक लड़की के पास रोक दी और