हॉरर मैराथन - 25

  • 3.3k
  • 1.8k

भाग 25 अरे यार ये तो कहानी है। कहानी में कुछ भी हो सकता है। साहिल ने कहा। हां, पर कुछ तो तर्क रखता यार। भूत-पिशाच भी पढ़ने के लिए कह रहे हैं। राघव ने कहा। तुने सुना नहीं वो लड़की ने असफलता के कारण आत्महत्या की और भूत होने के बाद भी लोगों को सफल होने के लिए प्रेरित कर रही थी। कहानी का मर्म यह है कि असफलता से कभी डरो मत, जब तक सफलता ना मिले तब तक प्रयास करते रहो। एक दिन सफलता तुम्हारे कदमों को जरूर चुमेगी। मीनू ने कहा। बिल्कुल सही कहा मीनू तुमने।