हॉरर मैराथन - 18

  • 4.1k
  • 2.1k

भाग 18 मीनू ने फिर से कहानी शुरू कर दी। एक रात मधुकर को म्यूजियम के अंदर से खटपट की आवाज सुनाई दी। वह तेजी से म्यूजियम के अंदर चला गया। म्यूजियम में अंदर प्रवेश करते ही उसकी नजर कांच से बने ताबूत पर पड़ी, जो खाली पड़ा हुआ था। मधुकर का सिर चकरा गया। वह सोचने लगा। शाम को तो ताबूत में ममी थी, अब कहाँ गई ? वह सोच ही रहा था कि उस पर पीछे से किसी ने हमला बोल दिया। वह जमीन पर गिर पड़ा। जैसे ही उसने उठने का प्रयास किया, उसकी पीठ पर किसी