हॉरर मैराथन - 5

  • 6k
  • 3.6k

भाग 5 तो क्या उस शीशे में सच में कोई भूत है या कृष्णकांत का कोई वहम था ? मीनू ने अशोक से प्रश्न किया। मुझे तो लगता है कि इस परिवार पर कोई बड़ी मुसीबत आने वाली है। शीशे का भूत इन सभी को बहुत परेशान करने वाला है। साहिल ने कहा। यार मुझे तो डर लग रहा है, तुम ऐसी भूत की कहानी का किस्सा लेकर बैठ गए हो, मुझे भी जबरदस्ती उसमें शामिल कर लिया है। देखो रात भी हो रही है, हम जंगल में हैं और फिर ऐसी भूतों की कहानी। शीतल ने डरते हुए कहा।