वो बिल्ली - 11

  • 4.5k
  • 2.2k

(भाग 11) अब तक आपने पढ़ा कि रघुनाथ नए घर की तलाश में घर से बाहर चले जाते हैं। शोभना बच्चो के पास आती है। किटी की ड्रॉइंग देखकर वह चोंक जाती है। अब आगें.. किटी ने अपनी ड्रॉइंग शीट पर एक औरत बनाई हुई थीं जिसके पास बिल्ली बैठी हुई थीं। औरत के बाल बिखरें हुए थे। बिल्ली की आँखे बड़ी और चमकीली थीं।" शोभना ने किटी से ड्रॉइंग शीट ले ली और कहा "बेटा आपने तो बहुत अच्छी ड्रॉइंग बनाई है। मैं इसे अपने रूम में लगाउंगी। इतना कहकर शोभना ने किटी औऱ गोलू का हाथ पकड़ लिया