में और मेरे अहसास - 90

  • 3.9k
  • 1.1k

ख्वाहिशो का वास्ता तुमसे ही है l मुकम्मल मंजिले रास्ता तुमसे ही है ll   तुम्हें महसूस करना ही इश्क़ है सुनो l जिवन की डगर खास्ता तुमसे ही है ll   रुक गया है सफ़र क्यूँ तुम पर l इत्तफाक से पास्ता तुमसे ही है ll   पास मेरे अब बचा ही क्या है अब l जिंदगी की दास्ता तुमसे ही है ll   सब्जी रोटी से रात दिन गुजरते थे l आज मजेदार नास्ता तुमसे ही है ll १-११-२०२३    दुनिया मेरा दिवानापन देख दंग रह गई l सभल सभलकर रहना इशारों में कह गई ll   सारा