हास्य का तड़का - 11

  • 4.7k
  • 1.7k

नेताजी का कहनासरकार का हो रहा हैं बहुत ही पैसा बर्बाद रिटायरमेंट के बादहम नहीं देंगे पेंशन आप कर लो अपना जुगाड़ जिनको मिल रहा हैं उनपर भी गिरेगी गाज क्योंकि इससे हो रहा है देश की अर्थव्यवस्था को बहुत ही नुकसान इसी बात पर जनता ने ठोक दिया सवाल नेताजी आप लोग भी तोले रहे हो पेंशन एक नहीं दो- दो, तीन- तीन पेंशन और ऊपर से मुफ्त हवाई यात्रा, होटल का खर्चा,विदेश यात्रा और अन्य उससे नहीं हो रहा देश की अर्थव्यवस्था को कोई नुकसान नेताजी बोले खामोश गुस्ताख ये देशहित के ख़र्चे है इस पर न करो