जिन्नातों की सच्ची कहानियाँ - भाग 10

  • 6.7k
  • 2.5k

अध्याय - 10 (खबीस का कहर, भाग ४) लेखक :- सोनू समाधिया 'रसिक' कहानी पिछले अध्याय से जारी है........ कहानी में आगे...... वह जिन्न आलिया के अब्बू को मार डालता है,क्योंकि आलिया के काले जादू से गलती से अच्छे जिन्न की जगह बुरा जिन्न खबीस आ जाता है, जिसे देख आलिया रोने लगती है। तभी खबीस आलिया को अपनी बीबी मान कर उसके शरीर पर कब्जा कर लेता है। आमिर ने उस केयर टेकर से खबीस के कहर से बचने का उपाय पूछा तो वो कहता है कि खबीस के कहर से अल्हा के सिवा कोई भी नहीं बचा