जिन्नातों की सच्ची कहानियाँ - भाग 9

  • 5.6k
  • 2k

अध्याय - 09 (खबीस का कहर, भाग ३) लेखक :- सोनू समाधिया 'रसिक' कहानी पिछले अध्याय से जारी.......... आमिर पुलिस को बुला लेता है। इंस्पेक्टर सभी के साथ आलिया के कमरे में पहुंच जाता है और कमरे में पड़ी लाश का जाँच पड़ताल करने लगता है। इंस्पेक्टर अपने सिपाहियों से सभी के बयान लेने को कहता है और सभी को कमरे से बाहर भेज देता है। इंस्पेक्टर खुद उस कमरे की तलाशी लेना शुरू कर देता है। इसी दौरान आमिर अपनी अम्मी को सच बताता है कि वो आलिया को उसके रिश्तेदार के घर से नहीं बल्कि रात के