राजकुमारी शिवन्या - भाग 14

  • 3.4k
  • 1.4k

भाग १४ अब तक आपने देखा की शिवन्या अपना तलवारबाजी का अभ्यास करने के लिए पास ही के एक बड़े मैदान में अपना अभ्यास कर रही थी तभी वहा एक राजकुमार जेसे दिखने वाला नौजवान लड़का कबसे उन्हे देख रहा था, इसलिए राजकुमारी ने उसे अपने पास बुलाया अब आगे की कहनी देखते है। वह लड़का शिवन्या के पास आया , शिवन्या ने अपनी तलवार को उस लड़के के गले के उपर रखा ओर कहा में कबसे देख रही थी तुम मुझे देख रहे थे, शिवन्या ने उस लड़के के आसपास तीन चक्कर लगाए फिर वह अपनी जगह पर आ