चिराग का ज़हर - 20 - अंतिम भाग

  • 6.9k
  • 2.7k

(20) “हमें नीलम हाउस चलना चाहिये । मामिले वहीं तै हो सकते हैं-" नूरा ने कहा, फिर फरामुज जी की ओर देख कर मुस्कुराती हुई बोली "तुम्हारी लड़की फिरोजा मेरे पास है और मैं समझती हूँ कि तुम उसकी -मौत पसन्द नहीं करोगे -- ।" फरामुज जो अभी तक मुस्कुरा रहा था एक दम से उसका चेहरा श्वेत पड़ गया मगर वह कुछ बोला नहीं। नूरा ने उसके हाथ बंधवाये और फिर सब लोग कमरे से बाहर निकले। हमीद हर्षित था कि इस बार मैदान उसके हाथ है। वह जल्दी से मुड़ा ताकि अपनी मोटर सायकिल पर बैठकर उनसे पहले