सैनिक की पत्नी (करवाचौथ)

  • 3.5k
  • 1.1k

फ़ौजी की बीवी ये कहानी एक आर्मी के नौजवान की है। जब उनकी पत्नी बोलती है। इस बार आप करवां चौथ पर आ रहें हैं ना ? चार महीने हो गए आपसे मिले, आपको देखे हुए भी एक महीने से ज्यादा हो चला है। बड़ी ही धीमी आवाज़ में मिशा ने गोलू से कहा, गोलू आर्मी में एक सैनिक है। गोलू ने कहा नही आ सकता यहां सीमा पर तनाव बहुत है।मिशा ने पूछा तो क्या मैं अपना पहला करवां चौथ तुम्हे देखे बिना पूरा करूँगी इतना बोलकर मिशा उदास हो जाती है।l गोलू ने कहा नहीं मैं