तितलियाँ - 1

(14)
  • 7.5k
  • 1
  • 2.6k

हर काली रात  सूरज की एक किरण के साथ खत्म होती हैं । पर कुछ राते ऐसे होती हैं जिनकी सुबह तो हो जाती हैं लेकिन वो हमारे जीवन में इतना  घोर अन्धकार भर देती हैं जिसे दुनिया का कोई सूरज दूर नही कर सकता ।      03 मई 2004   क्या लेंगी मैडम आप ? पिछले आधे घंटे में रजत  यह बात तीन बार पूछ  चुका था । टेबल नं. 3 पर बैठी एक नवयुवती लगातार अपनी घड़ी की सुई को आगे-पीछे कर रही थी  , देखने पर उम्र में  कुछ 25-30 साल लग रही थी । मैडम अगर आप