नया आशियाना

  • 3.4k
  • 1
  • 1k

                                                नया आशियाना   शेखर एक प्राइवेट कंपनी  में अकाउंटेंट  था  . वह एक छोटे शहर में अपनी पत्नी लता और दस साल की बेटी रेणु के साथ एक मकान  में रहता था  . वह एक छोटा मकान था जो  उसकी पैतृक संपत्ति थी  . शेखर का वेतन ज्यादा नहीं था पर इतना भी कम नहीं था कि उसकी जरूरतें पूरी न हों  .  एक बार बरसात के दिनों में मोहल्ले में पीलिया रोग फ़ैल रहा था  . लता भी इसी रोग की शिकार हुई और चंद दिनों में उसका निधन हो गया  . मरने के पहले  अपने पति से कहा “