अंधेरी लाइट

  • 8.5k
  • 2
  • 2.6k

अनंतगढ़ शहर मे एक परिवार रहता था, जिसमें चार सदस्य थे, 40 साल का वत्सल और उनकी पत्नी नेहा जिसकी उम्र भी 40 साल की थी, उन दोनों ने प्रेम विवाह किया था और उन दोनों को 16 साल का बेटा नैमिष और 10 साल की बेटी स्नेहा थी | वत्सल एक फार्मा कंपनि मे ऑफिसर था, उन दोनों पति पत्नी के घरवाले भी उनसे बहुत खुश थे, नैमिष और स्नेहा दोनों ही बड़े आज्ञाकारी बच्चे थे, लेकिन समस्या ये थी कि वो अपने लिए अच्छा सा घर ढूंढ रहे थे, अबतक वो लोग भाड़े से रह रहे थे लेकिन