असली दर्द का एहसास

  • 4k
  • 1.2k

एक जंगल के किनारे, मोलू नामक लड़का अपने परिवार के साथ एक छोटे से घर में रहता था। वह बहुत लापरवाह लड़का था। उसकी लापरवाही से, उसके पिता को कभी-कभी बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता था। एक दिन मोलू की बहन सोनी काफी बीमार पड़ गई।पिता जी ने, उसे पहाड़ी के उस पार रहनेवाले वैध जी के यहां से दवा लाने को कहा।वैध जी के पास जाने का नाम सुनते ही मोंलू का होश उड़ गया, क्यों कि पहाड़ी काफी ऊंची थी और रस्ता पथरीला।उसने नाक भौं सिकुराते हुए अपने पिता जी से कहा, पिता जी, वैध जी के