क्रोध

  • 3.4k
  • 1.1k

क्रोध-- क्रोध जानवर का हो या इंसान का सदा हानिकारक ही होता है।जानवर कोई भी हो अगर विदक जाए तो घातक हो जाता है चाहे बड़ा जानवर हो या छोटा जानवर मनुष्य को उसकी वेदना संवेदना समझना चाहिए अन्यथा परिणाम बहुत पीड़ा दायक होते है ।आज कल यह समाचार पत्रों में खबर आम है कि गोरखपुर संजय विनोद वन का हाथी गंगा राम अक्सर विदक जा रहे है और महावत तक को भी कुछ नही समझते महावत घायल और चिकित्सा हेतु भर्ती है।बहुत दिन पहले कि एक घटना जो जानवरों कि संवेदना से ही सम्बंधित है को जीवंत करती है