फ़रजाना

  • 4.1k
  • 1
  • 1.5k

  बार-बार यही प्रश्न कौंध रहा था कि आखिर ऐसा क्यों हुआ। साहिल ने ऐसा क्यों किया जो अपनी पत्नी पर जान छिड़कता था उसने इतनी बेरहमी से क्यों पीटा? किसी को कुछ भी समझ नहीं आ रहा था । बस अभी उसी मुद्दे की तह में जाना चाहते थे लेकिन सब कुछ अभी तो बेकार ही था। फ़रजाना भी एक कोने मे बैठी अपने मुंह से खून पोंछते हुए भूखी शेरनी सी रक्तिम अंगारों सी आंखों से घूर रही थी। बस वो घूरे जा रही थी। इसी खींचातान और पति के साथ हाथापाई, झगड़े में उसका कुर्ता फट गया