प्यार में धोखा - भाग 10

  • 4.2k
  • 1.9k

तारा तेजस से बात करते हुए कह रही थी किसी की जिंदगी में कब बदलाव आ जाये ये कोई नहीं बता सकता क्योंकि मैंने तो अपनी जिंदगी में कभी सोचा भी नहीं था कि मैं कभी बिदेश जाऊंगी मुझे इतनी सारी खुशीयां मेरी झोली में भगवान देगें मैं बहुत खुश नसीब हूं तेजस जो आप मेरी जिन्दगी में आये और तारा खुशी से चहकेते हुए बोली मै यूरोप जा रही हूं मुझे तो यकीन नहीं हो रहा तो तेजस ने कहा नही हम यूरोप नही बल्कि दुबई जा रहे तो तारा ने हैरानी से कहा लेकिन आप ने तो कहा