Hold Me Close - 36

(14)
  • 13.2k
  • 7.9k

ये बहुत अजीब फीलिंग है । इतनी शांति आज तक मैंने कभी फील नही की थी। अर्जुन ने रेवा की ओर देखते हुए अपने मन मैं ही सोचा । अर्जुन ने अपना एक हाथ रेवा के कंधे पर रख दिया और उसे अपने और नजदीक खीच लिया। "डोंट वरी मैं सब ठीक करदूंगा! मैं हूं ना । मेरे होते हुए मैं तुम्हे कुछ नही होने दूंगा ", अर्जुन ने कहा और रेवा के बालों मैं हाथ फेरने लगा । अर्जुन अपनी पूरी कोशिश कर रहा था रेवा को शांत करने के लिए । तो वही जहा रेवा और अर्जुन बैठे